
सासाराम (रोहतास) भाजपा को सत्ता से बाहर करने और फिर से महागठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेसी एवं राजद कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाइयां बांटकर एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद,सीएम नीतीश कुमार,राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जिंदाबाद का जमकर नारे लगाएं। शिवसागर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि बीजेपी बिहार में साजिश रचकर छोटे-मोटे पार्टियों को खत्म करना चाहती थी, लेकिन यह साजिश बेनकाब हो गया। हम लोगों की जीत हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाइयां बांटकर जमकर जश्न मनाए। वही खुशी का इजहार करते हुए राजद युवा जिला महासचिव रंजीत कुमार शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई जल्द से जल्द दूर होगी। अब लोग सुकून से बिहार के लोग जिएंगे। अभी तक लोग तानाशाही सरकार से तंग आकर परेशान व हलकान थे। बिहार में भाजपा को हटाने का बीज बो दिया गया है। जल्द केंद्र में भी भाजपा की सरकार नतमस्तक होगी। वहीं राजद कार्यकर्ताओं में भी ख़ुशी का महौल है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर सरकार बनने की बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, राजद युवा जिला महासचिव रंजीत कुमार शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा, अभय राय, रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, गोकुल जी, चंद्रमा पांडेय, संजय दुबे, रत्नेश पाठक, मनोज पाठक, सोनू कुमार, चंद्रमा यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।