जनादेश से विश्वासघात नीतीश सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी डेहरी नगर एवं ग्रामीण के संयुक्त रूप से शनिवार को डेहरी ब्लॉक पर एक दिवसीय धरना आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता डिहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने की. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह उपस्थित हुए. उन्होंने सैकड़ों लोगों के जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हम सभी कार्यकर्ता सालों भर कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते ही रहते हैं. आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 15 अगस्त तक एक अभियान के तहत प्रत्येक घरों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को लगाने का कार्यक्रम व्यापक रूप से चल रहा है. वही धोखेबाज नीतीश कुमार को अवसरवादी नेता बताया उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा 110 सीट में 74 सीट विजय प्राप्त किया वहीं जदयू 115 में मात्र 43 सीट पर ही सिमट गया फिर भी भाजपा अपने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए उनको मुख्यमंत्री पद का कुर्सी दिया. पूर्व के केंद्र सरकार में भी रेल मंत्री भी रहे लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ पीठ में छुरा भोंकने का कार्य किया है और वे तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाकर फिर से जंगलराज लाकर जनता को तबाह करना चाहते हैं.
श्री यादव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में 204 करोड रुपए की लागत से पांडुका पुल का निर्माण हो रहा है जो बिहार के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य झारखंड के अलावे मध्य प्रदेश जाने वाली रास्ता की भी दूरी काफी कम हो जाएगी.
मौके पर जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष परमहंस सिंह, भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा, बबल कश्यप, अजय पांडे, चंदन चौबे,सोनू सिंह, प्रभात शेखर, कुंवर सिंह, रंग बहादुर सिंह, अनिल सिंह अरविंद दुबे,, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, किसान मोर्चा के गौतम संजय सिंह, निरंजन सिंह, प्र वक्ता संजय यादव, भाजपा आईटी सेल के प्रखंड संयोजक अभिषेक कुमार पांडे, दिग्विजय उपाध्याय, दिनेश सिंह, बसंत प्रसाद, धनंजय शर्मा, अमित सिंह, प्रेमचंद कुशवाहा, शशि शेखर यादव समेत अन्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया