
जनपद के सौ से ज्यादा फोटोग्राफरों ने लिया हिस्सा
ज्ञानपुर, सं र न स्थित सनातन लॉन में शुक्रवार को भदोही फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा पूरे दिन विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कार्यकम की धूम मची रही । कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर की। संस्था के सभी पदाधिकारी एवम् सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित की। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के अध्यक्ष ज्ञानेदु द्विवेदी बुके और माला पहना कर की तो वहीं अन्य अतिथियों का स्वागत सचिव दिव्य प्रकाश मौर्य ने सभी पदाधिकारियों के साथ मिल कर बुके और माला पहना कर किया ।
आगंतुक अतिथियों द्वारा पौधारोपण का कार्य संपन्न होने के उपरांत मंच पर सुल्तानपुर से आई राधे कृष्ण की जोड़ी के नृत्य प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
लखनऊ से आए फोटोग्राफी के तकनीकी विशेषज्ञ विकाश बाबू ने सभी फोटोग्राफरों को लाइट सेटिंग, लाईट पेंटिंग, वेडिंग फोटोग्राफी, मॉडल सूट, एवम् कैमरे की बारीकियों को अच्छे तरह से बताया जिसका लाभ सभी फोटोग्राफरों ने उठाया।कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र मिस पूर्वांचल अनाया सिंह रहीं ।
कार्यक्रम का संचालन अतिथि के तौर पर डेहरी ऑन सोन, बिहार से आए डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य उर्फ जोगी ने की। मौके पर विभाष दूबे , मिथलेश उपाध्याय, अमर सिंह, रूप श्रीवास्तव, राजीव कपूर,योगेंद्र कुशवाहा, राम कुमार,राजेश प्रजापति,राकेश प्रजापति,अंश अनंत,डॉ. शिवचन्द् यादव ,संदीप मौर्य ,प्रिंस राय ,वसीम अकरम ,नन्द लाल यादव ,लाल प्रताप सिंह अर्जुन भाई ,राजकमल दूबे ,विवेकानंद मौर्य ,राहुल गुप्ता ,अजय शुक्ला ,सलीम जावेद ,अखिलेश त्रिपाठी एवम् अन्य सदस्य मौजूद थे।