
संवाददाता, तिलौथू । तिलौथू के राधा शांता महाविद्यालय परिसर में 13 वीं एनसीसी बिहार बटालियन औरंगाबाद द्वारा आयोजित आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह एवं कर्नल विपुल वैया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना ” मां सरस्वती शारदे तु से की गई । जबकि आगत अतिथियों का स्वागत स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय की छात्रा एवं एनसीसी के कैंडीडेट्स ” शुभ स्वागतम सत्य स्वागतम ” ने स्वागत गीत गाकर की। गीत, संगीत की मनोरम प्रस्तुति एनसीसी के बच्चियों औऱ बच्चों ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अक्षय जैन ने किया।
मौके पर एनसीसी की एएनओ सावंती कुमारी, सच्टितानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। एएनओ ने बताया कि आठ दिवसीय कैम्प शिविर में 700 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान करियर और मोटिवेशनल सत्र, आपदा प्रबंधन, जीवन रक्षा के लिए जरूरी तरीके की जानकारी दी गई। खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान वरीय एनसीसी अधिकारियों का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि सैनिक समाज के लिए अनुशासन का उदाहरण होते हैं और इनके व्यक्तित्व को अलग तरीके देखा जाता है।
समापन के पूर्व दिन में एआरओ कर्नल केएस मल्लिक को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. उन्होंने सीएटीसी-7 कैम्प के दौरान संबोधन करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान केैडेट्स के सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब दिया. अंत में कैम्प कमांडर विपुल बाया ने स्मृति चिन्ह देकर एआरओ को सम्मानित किया.