
संवाददाता, डेहरी. राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द (डेण्टल सर्जन) की माता स्व. मनोरमा देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर मंगलवार को डालमियानगर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के पूर्व डॉ आनन्द के पिता डॉ लक्ष्मण सिंह ने आये हुए चिकित्सकों का स्वागत किया और सभी चिकित्सकों ने स्व मनोरमा देवी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि देते हुए उन्हें याद किया। उपस्थित चिकित्सकों में न्यूरो फिजिसियन डॉ अरुण कुमार मिश्रा, हड्डी रोग के डॉ शदाब रेयाज, फिजिसियन डॉ पंकज, आंख कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभय राय, डेंटल सर्जन डॉ रवि रंजन व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एस के निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहें।
चिकित्सकों ने कहा कि डॉ आनन्द की सोच एक बहुत ही बड़ी सोच है कि अकेले अपने मन मे अपनी माँ को जिन्दा रखे हैं, और उनको याद करके गरीबों के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच और दवा वितरण की व्यवस्था किये, आज जहाँ लोगों को अपने माता पिता के पुण्यतिथि की तारीख भी याद नहीँ रहती ऐसे वक्त में डॉ साहब इस तरह के आयोजन करके लोगों के जेहन में अपनी माँ को जिंदा रखने का कार्य किये हैं इसके लिए इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। आज के चिकित्सा शिविर में लगभग 200- 250 मरीजों के जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई, इस कार्य जीवन ज्योति डायागोनोस्टिक का भी भरपूर सहयोग मिला।
इस दौरान अधिवक्ता सह पार्षद रवि शेखर, प्रो रणधीर सिन्हा, सी पी आई जिला सचिव ब्रज मोहन सिंह, राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबन सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, लखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, रामराज पाल, कुन्दन, नीलमणि और स्टाफ लोग मौजूद रहे।