
संवाददाता, डेहरी. ईसीआरकेयू डेहरीऑन सोन शाखा के पहल पर कर्मचारीयों एवम उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था शनिवार को किया जा रहा है। ईसीआरकेयू डेहरीऑन सोन शाखा के वीरेंद्र पासवान ने कहा कि इस दौरान सभी कर्मचारी सुबह 9 बजे से एक बजे तक बुस्टर डोज ले सकते हैं.