
डिजिटल टीम, पटना. बिहार की राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए. इस दौरान शुक्रवार को देश के पीएम के तौर पर नीतीश कुमार को बेहतर बताते नारे लगाते दिखे. पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में इस बैठक का आयोजन किया गया था. सीएम नीतीश कुमार के यहां पहुंचने के बाद पूरा नजारा बदला हुआ था. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के इस बैठक में बिहार के हर जिलों से लोग पहुंचने वाले हैं. इसकी व्यवस्था को देखने के लिए मैं यहां पहुंचा. मीडिया ने सीएम से पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि ये सब बेवजह की बातें हैं. उन्होंने इस तरह के सवालों से पल्ला झाड़ा. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है.