
स्थानीय स्तर पर विकासात्मक कार्यों का अनुश्रवण, सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं ,प्राप्त जन शिकायतों का निराकरण तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के साथ रोहतासगढ़ पंचायत के कुल 12 वार्ड में जांच दल विभिन्न योजनाओं का जांच करने हेतु रवाना हुई है । जिलाधिकारी ग्राम पंचायत सह रात्रि विश्राम शिविर के माध्यम से रोहतास के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा।