
जिले की चर्चित नाट्य संस्था अभिनव कला संगम की दूसरी संभाग सैम डांस एकेडमी द्वारा एकेडमी की दूसरी वर्षगांठ एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सदस्य एवं पदाधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. संस्था के सचिव नंदन कुमार ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा 5 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है वही इस सम्मान को हम सभी देशवासी देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती के रूप में एवं उनकी याद में समस्त देशवासी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं. हम सभी उनके आदर्शों का अनुसरण कर अपने जीवन को सफल बनाते हैं.
कहा कि जिस तरह जिले में अभिनव कला संगम कला एवं सांस्कृतिक के साथ सामाजिक कार्यों के प्रति संवेदनशील है वही सैम डांस एकेडमी द्वारा संचालित विद्यालय नित्य नए आयाम एवं उपलब्धियों को हासिल करें ऐसी शुभकामनाएं हैं. इस दौरान सैम डांस एकेडमी की ओर से कोरियोग्राफर शंभू सैम ,भोला , राहुल के साथ , रूबी गुप्ता , शोभा श्रीवास्तव , वंदना देवी , संगीता सिंह , गीता कुमारी , पुष्प देवी , बिंदा देवी , दीपमाला कुमारी , सुनीता गुप्ता , मंजू देवी , प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , संजीव जी , संदीप सिंह , सिद्धि गुप्ता, नेंसी गुप्ता , शिवानी कुमार , सिमरन कुमारी , एलिना कुमारी , रिक्तिका कुमारी , तनुस्ती कुमारी , सोमिया कुमारी , पीहु कुमारी , अरुही कुमारी एरिया कुमारी ,वेदिका कुमारी अरुहि कुमारी आदि मौजूद रहे.