नासरीगंज (रोहतास) नगर पंचायत चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके मद्देनजर बीडीओ सह एआरओ मोहम्मद जफर इमाम और सीओ अमित कुमार ने नगर के प्लस टू हाईस्कूल स्थित बज्र गृह का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बज्र गृह की दीवारों, खिड़कियों और आसपास के माहौल का गहराई से जायजा लिया।एआरओ ने बताया कि बज्र गृह में जिला से मतदान के लिए आने वाली ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही अतिरिक्त ईवीएम और प्रशिक्षण के लिए आने वाली ईवीएम भी यहीं रखी जाएंगी। एआरओ ने बताया कि ईवीएम मशीनों की सीलिंग का कार्य भी यहीं होगा और बज्र गृह की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी को भी विशेष निर्देश दिया।