करगहर (रोहतास) करगहर सरपंच संघ के अध्यक्ष अयोध्या पासवान की मौजूदगी में ग्राम कचहरी करगहर में मंगलवार के दिन पुर्व प्रखंड प्रमुख सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव की शोक सभा मनाई गई। 2 मिनट के लिए सभा को मौन रखा गया तथा लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि भगवान उनकी आत्मा को सुख शांति प्रदान करें। मौके पर मौजूद सेमरी पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार, खैरा पंचायत के सरपंच जयप्रकाश, अकोढ़ी पंचायत के सरपंच राजू शंकर राम, भोखरी पंचायत के सरपंच संतोष यादव तथा करगहर के सरपंच चांदनी देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।