
हार के सबसे शिक्षित शहर डेहरी मे मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और पार्षदों का चुनाव 10 अक्टूबर 2022 को होगा l सभी प्रत्याशीयो को वोट देने से पहले पूछे वो 5 साल मे 10 काम क्या क्या करेंगे l साथ मे यह भी देखे कितना पढ़ा लिखा है, सामाजिक कार्यकर्ता, सभी के बातों को सुनने वाला, अपनी बातों को मजबूती से नगर परिषद के सामने रखने वाले पार्षद का चुनाव करें,कार्य करवाने वाला ब्यक्ति को ही पार्षद चुने l जो पैसे देंगे वो तो बाद मे लुटेगे ही l सालो से यही हो रहा है l कुछ नहीं बदला अगर फिर वही करना है तो शहर के विकास की बात ना करें l बाद मे पार्षदों को कोसने का कोई मतलब नहीं है l
मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को शिक्षित होना बहुत जरुरी है क्यों जब भी नगर निकाय की बैठक पटना हो, वो डेहरी की समस्यो को मजबूती से IAS अधिकारीयों और मंत्रियो के सामने रख सके l तभी डेहरी का विकास संभव है l पिछले हफ्ते ही टीम डेहरीयंस की मीटिंग हुई थी जिसमे संस्थापक सह अध्यक्ष चन्दन कुमार, आर के सिंह, धनंजय गुप्ता, संजय गुप्ता,संतोष कुमार,संजय यादव, अमित कुमार,जयंत राज,सुभम पाण्डेय, प्रांजल मिश्रा,अलोक जैन,सुमित कुमार,बलजीत कुमार,आदर्श कुशवाहा, सोनू यादव, एल. बी सिंह, मुकेश सिन्हा, विनय गुप्ता,कुमार राजू सिंह, कुणाल प्रकाश, रंजन प्रकाश, हेमंत सोनी, विक्की पटेल,सुनील कुमार, विनय कश्यप, ऋषिकेश राज, सतेन्द्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, मनोज कुमार यादव,प्रतिक डालमिया,बिनोद कुमार सिंह,रवि विश्वकर्मा,श्याम बिहारी,विकास यादव, चंद्रमणि किशोर,अनीश कुमार, दीपक कुमार, धीरज केशरी एवं अन्य शामिल हुए l
जिसमे निर्णय लिया गया की शिक्षित, ईमानदार, सामाजिक कार्यकर्ता को ही टीम डेहरीयंस समर्थन करेगा l अभी टीम डेहरीयंस की एक विशेष कमिटी सभी उम्मीदवारो की जानकारी कलेक्ट कर रही है l