
* “रेगिस्तान हरियाली प्रौधिगिकी मॉडल” को सबने सराहा
सासाराम (रोहतास) विज्ञान दिवस के अवसर पर शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय सासाराम के द्वारा अंतर विद्यालयी विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बाल विकास विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रेगिस्तान हरियाली प्रौधिगिकी मॉडल को प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का
उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रा हर्षिता मिश्रा, आर्शी राज, छात्र अंकित चौबे एवं अमृत पाण्डेय के टीम ने रेगिस्तान हरियाली प्रौधिगिकी मॉडल को प्रस्तुत करते हुए इन्होंने कहा कि बढ़ते हुए वैश्विक तापमान के बीच इस तरह के टेक्नोलॉजिकल मॉडल सामयिक एवं प्रासंगिक है
और इस संकल्पना को धरातल पर लाने के लिए हमारे वैज्ञानिको एवं तकनिशियनों को पूरी निष्ठा के साथ अन्वेषण करना होगा। विजेता दल के छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय प्राचार्य चंद्रशेखर आजाद को जीते हुए शिल्ड सुपुर्द किए एवं प्राचार्य द्वारा इस सफलता के लिए बच्चों को शुभकामना देते हुए जीवन में अग्रतर शैक्षणिक विकास के लिए प्रोत्साहित किए। उक्त अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य योगेन्द्र तिवारी, वरीय शिक्षक के. बी. सिन्हा, ललन तिवारी, अजय पांडेय, विवेक कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया।