
करगहर (रोहतास) करगहर महा गठबंधन सरकार में गृह विभाग के संयुक्त सचिव बनने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक दूसरे को बधाइयां देने में मशगूल हैं। जमकर लोगों ने एक दूसरे को खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां भी खिलाई। करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बड़े भाई दिनेश कुमार राय को महा गठबंधन सरकार में गृह विभाग के संयुक्त सचिव बनने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्तव्यनिष्ठ और सच्ची लगन से कार्यों को गति प्रदान करने का यह फल है तथा राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देखकर बिहार का नाम रोशन करेंगे मौके पर मौजूद महेंद्र प्रसाद गुप्ता पूर्व प्रत्याशी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजद जिला महासचिव इश्तियाक अहमद मोहन पहलवान टिंकू प्रसाद गुप्ता धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण मौजूद थे।