
जय प्रकाश मौर्य, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी डालमियानगर नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब चौक चौराहों पर उम्मीदवारों के जीत हार की जमकर चर्चा हो रही है। बुधवार को पूरे दिन नामांकन पत्र की जांच के बाद उम्मीदवारों के नाम का आखिरी ऐलान आधिकारिक तौर पर होगा। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी समीर सौरभ के अनुसार, पूरे चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए अधिकारियों की टीम तैयार हुई है। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की हर गतिविधियों पर नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के प्रलोभन से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने की शिकायत होने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
पहली बार जनता प्रत्यक्ष तौर पर करेगी मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद चुनाव में पहली बार प्रत्यक्ष तरीके से आम लोग इन दो पदों के लिए चुनाव करने जा रहे हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 39 वार्ड पार्षद के लिए 161 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जबकि मुख्य पार्षद के लिए 8 और उप मुख्य पार्षद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड न o 18 में सिर्फ एक ही नामांकन होने के कारण अब सिर्फ 38 जगह ही चुनाव होंगे।
जीत हार पर हो रही चर्चा
चौक चौराहों पर उम्मीदवारों के जीत और हार पर लोग चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादातर उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।