
सासाराम (रोहतास) पूर्व पार्षद हाजी इफ्तिखार हुसैन उर्फ टक्कू खान की बड़ी बहू व राष्ट्रीय जनता दल झारखंड अल्पसंख्यक प्रदेश के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन वारसी की पत्नी कैसर जहां ने 22 सितंबर को सासाराम नगर निगम के मेयर पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। कैसर जहां ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मीटिंग की ।उन्होंने मेयर पद का चुनाव लड़ने का मकसद बताया तथा उन सभी से वादा किया कि मैं आप सभी के साथ के सहयोग से मेयर का चुनाव अवश्य लडूंगी और सासाराम नगर निगम की क्षेत्र की जनता का सेवा करने का मौका लाऊंगी। कैसर जहां द्वारा नामांकन से पहले और नामांकन के बाद कई सौ लोग उनके साथ थे। उनके समर्थक कैसर जहां जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।बताते चलें कि मेयर प्रत्याशी कैसर जहां और उनके पति इम्तियाज हुसैन वर्षों से लगातार समाज के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ।चाहे किसी की मदद करनी हो अथवा किसी की शादी विवाह में मदद करना अथवा किसी की बीमारी में खड़ा होना। किसी भी धार्मिक और सामाजिक संगठन के लिए इनकी उपस्थिति देखी गई है। कैसर जहां समाज के बीच लगातार भ्रमण कर रहे हैं।मेयर प्रत्याशी कैसर जहां ने बताया की अगर सासाराम नगर निगम क्षेत्र के लोगों ने मौका दिया तो बिना भेदभाव के क्षेत्र के चहुमूखी विकास करूंगी। प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य,नली गली, एवं पानी सहित अन्य आवश्यक परख सुविधाओं को उपलब्ध कराऊंगी।