
* हाल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोआथ का
* चिकित्साकर्मी व चिकित्सक के अभाव में नहीं मिल रहा है समुचित इलाज
* मशीन उपलब्ध है,नहीं हो रहा है जांच
दावथ (रोहतास) प्रखंड के नगर पंचायत कोआथ में स्थित करोड़ो के लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण लगभग छः साल पहले हुआ था। चार साल पहले उसमें इलाज शुरु हुआ।परंतु आज तक एपीएचसी में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है।एपीएचसी में एक आयुष चिकित्सक, एक फार्माषिष्ट व दो एएनएम पदस्थापित हैं। आयुष चिकित्सक सप्ताह में दो दिन ही आते हैं। शेष दिन फार्माशिष्ट मरीजों को दवा लिखते हैं। जबकि एएनएम 11 बजे आती हैं और चार बजे चली जाती हैं। बीच में लगभग एक साल तक एक एमबीबीएस चिकित्सक की पोस्टिंग हुई थी।इसके बाद न एमबीबीएस हैं, न टेक्निशियन, न ही पर्याप्त चिकित्सा कर्मी जबकि एपीएचसी में एक्सरे मशीन उपलव्ध है। यहां तक कि प्रसव की भी व्यवस्था नहीं है। केवल टीकाकरण तक ही सिमट कर रह गया है। एपीएचसी का स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य सेवा हेतु, नगर पंचायत व आस पास के लोगों को 14 किलोमीटर दूर दावथ सीएचसी जाना पड़ता है।
समाज सेवी रितेश केशरी, उदय सिंह, मंटू यादव, चंदेश्वर सिंह, संजीव पटेल, रितेश पटेल आदि लोगों ने बताया कि टीकाकरण के अलावे किसी प्रकार का इलाज एपीएचसी में नहीं मिलता है। वहीं आयुष चिकित्सक सह एपीएचसी प्रभारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों की पदस्थापन हेतु विभाग को कई बार लिखा गया है।