
डेहरी आन सोन (रोहतास) समाज मे बदलाव व विकास को नई पीढ़ी के लोग आगे आये तभी विकसित बिहार के सपने पूरे होंगे । कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उक्त बातें स्थानीय बस्तीपुर में होटल गीतांजली पैलेस का शनिवार को उद्घाटन करते कही। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहासमें का गौरव रहा डेहरी डालमियानगर । डालमियानगर में रोहतास उद्योग की स्थापना के बाद डेहरी का भी विकास हुआ । उस वक्त देश मे बराबरी के इतना बड़ा औधोगिक शहर कोई अन्य नही था । टाटा व बोकारो से बड़ा यहां उद्योग था।उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने रेल मंत्रित्व काल मे डालमियानगर कारखाने को रेल के लिए क्रय कराया । आने वाले दिनों में रेल का बड़ा कारखाना लगेगा ।
उन्होंने कहा कि कृषि छेत्र में बदलाव का बड़ा हिस्सा इंदपुरी बरज का है।उनके पिता जब सिचाई मंत्री थे तब 1997 में सोन नहरों के आधुनिकीकरण की योजना बनी ।जो 19 वर्षो बाद भी पूरी तरह नही बन सकी ।इंद्रपुरी जलाशय योजना को मूर्तरूप देने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि होटल व्यवसाय से लोगो को रोजगार के अवसर भी बढ़ेगी । मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललन पासवान ने भी होटल व्यवस्थापक को शुभकामनाए दी । होटल मालिक राकेश रंजन सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने मंत्री व मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
मौके पर राजद नेता व मुखिया अशोक भारद्वाज ,भाजपा नेता अजय सिंह ने भी स्थानीय समस्यायो से अवगत कराया । मौके पर बिभिन्न दलों के नेता व ग्रामीण मुखिया छोटी देवी, आशुतोष सिंह, कमलेश मोहन, अवधेश चौधरी, पिन्टू सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज अज्ञानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।