नासरीगंज(रोहतास) स्थानीय नगर स्थित सिंचाई विभाग के परिसर गिरदावली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर सोमवार को संघ के स्वयंसेवकों की ओर से घोष के साथ पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पथ संचलन निकाला गया। उक्त पथ संचलन संघ के पूर्ण गणवेश में भ्रमण किया। उक्त संचलन नगर के थानामोड, मंगलबाजार, तालाब, मेन रोड, बड़ी बाजार रोड व संगम बिगहा होते हुए पुनः गिरदवाली में आकर आरएसएस के प्रार्थना गीत के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व शस्त्र पूजन कर स्थापना दिवस उद्देश्य एवं वर्तमान चुनौती पर विस्तार से आरएसएस के प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी ने स्वयंसेवकों को बताया। मुख्य वक्ता प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि संघ का स्वयंसेवकों का देश में आई आपदाओं व संकटों में विशेष भूमिका रहती है। देश मे जब भी कोई संकट या आपदा आती है तो स्वंयसेवक सदैव सेवा के लिए ततपर रहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर की हालात सुधरने चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया में देश का मान बढा हैं।
इस पथ संचलन में मौके पर खण्ड कार्यवाह बब्लू उर्फ अविनाश कुमार, स्वंयसेवक संतोष कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, पवन कपाड़िया, सुनील कुमार, विष्णु भगवान, रौशन कुमार सिंह, अनिल यादव, अवधेश कुमार, प्यारेलाल गुप्ता, उदय केशरी, नितेश केशरी समेत बड़ी संख्या स्वंयसेवक उपस्थित थे।