दिनारा (रोहतास) पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सोमवार को दिनारा प्रखंड के सिद्धशक्तिपीठ भलुनीधाम अवस्थित माँ याक्षिणी मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर माथा टेक कर आर्शीवाद लिया। पूजा अर्चना के बाद एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इस क्रम में बिक्रमगंज, नटवार, दिनारा सहित कई जगह पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी प्रमुख एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। विशेष भीड़भाड़ वाले चौक चौराहों और पूजा पंडाल के पास पुलिस पदाधिकारी को भ्रमणशील गस्ती करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सम्पूर्ण जिला वासियों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की तथा विधि व्यवस्था की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुड़िया कुमारी, राकेश कुमार दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।