
संवाददाता, डेहरी ऑन सोन. डेहरी शहर में मंगलवार के दिन हुई मुसलाधार बारिश के कारण डेहरी डालमियानगर पूरी तरह बदरंग हो गया। इसका असर दुर्गा पुजा के आयोजन पर भी पड़ा है। बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आयोजकों का कहना है कि बारिश के कारण काफी कम संख्या में लोग दशहरे का पंडाल घूमने के लिए निकल पाए। इसके अलावा दो साल से कोरोना की मार झेल रहे फुटपाथी दुकानदारों के व्यवसाय पर भी बड़ा असर पड़ा है। बारिश के कारण न्यू एरिया, डालमियानगर और बारह पत्थर के अलावा शहर की गई गलियों में पानी भरा रहा। नप अधिकारियों का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था सही ढंग से चल रही है। त्योहार के मौके पर पुजा सामग्री और अन्य कचरों के निपटारे के लिए स्पेशल वाहन चलाए गए।