
डेहरी-ऑन-सोन (Dehri-on-sone) के स्टेशन रोड के रहने वाले मानस कुमार के डायरेक्शन में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharmshala) में होगी। एफटीआईआई, पुणे के छात्र मानस शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विनय कुमार प्रसाद के पुत्र हैं। परिजन और शहरवासियों ने मानस को इस सफलता के लिए बधाई दी है। बातचीत के दौरान मानस ने कहा कि 20 मिनट की फॉलेन मैंगोज नामक डॉक्यूमेंट्री देश के प्रतिष्ठित संस्थान एफटीटीआई के छात्रों के जीवन से संबंधित है। अकादमिक पढ़ाई के दौरान इसे बनाया गया है। अंतराष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल में इसे जगह मिलना देश के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थान के अलावा पूरे जिले वासियों के लिए गौरव की बात है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में बनाना चाहते हैं करियर
फिलहाल एफटीआईआई (FTII) में फिल्म निर्देशन और स्क्रीनप्ले लेखन (Film Direction & Screen Play Writing) में अंतिम वर्ष के छात्र मानस पेशे से वकील रहे हैं। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में उन्होंने विमान पट्टे और वित्त के क्षेत्र में (Aircraft Leasing and Finance) में लीगल एडवाइजर (Legal Advisor) के तौर पर काम किया है।