
सासाराम (रोहतास) शहर के पूर्वी छोर पर स्थित पायलट बाबा धाम में दिन सोमवार को पूर्वोत्तर ज्योर्तिलिंग सोमनाथ मंदिर एवं 111 फीट ऊंची महादेव का प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में बाबा रामदेव, महायोगी पायलट बाबा जी, निरंजनी अखाड़ा के कैलाशानंद गिरी, जूना अखाड़ा के अरुण अवधूत महराज, किन्नर अखाड़ा के लक्ष्मी नारायण, स्वामी चिदानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी, के को आईकावा माता, चेतना माता, श्रद्धा माता सहित अन्य लोग संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। बाबा रामदेव ने कहा कि सर तन से जुदा का नारा देने वालों के लिए अब मोदी और अमित शाह की जोड़ी ही काफी है तथा अब सनातन धर्म का पूरे विश्व में डंका बजेगा। उन्होंने कहा कि महायोगी पायलट बाबा ने रोहतास जिले में एक तीर्थ स्थापित किया है। जिससे यह धरती धन्य हो गई।
महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज ने कहा कि आने वाले 10-15 सालों में पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बजेगा तथा दुनिया योग के मार्ग पर चलेगी। बता दें कि पायलट बाबा के आश्रम में भगवान शिव की 111 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण पायलट बाबा ने कराया है। जो अपने निर्माण काल से हीं श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा है।
बताया जाता है कि यहां भगवान भोले शंकर के त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है। यह मंदिर प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं भगवान शिव की प्रतिमा के साथ स्थापित त्रिशूल मूर्ति से भी ऊंचा है। जिस पर तड़ित चालक लगाया गया है। प्रतिमा के सामने नंदी की ऊंची मूर्ति है तथा प्रतिमा के चारों तरफ शिवलिंग है। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान देश विदेश से भारी संख्या में संत महात्मा भी शामिल हुए। आश्रम के तरफ लंगर का व्यवस्था किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया। शांति से सफल होने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे ।
महायोगी पायलट बाबा धाम सासाराम में बने सोमनाथ मंदिर उद्घाटन के पश्चात 7 नवंबर दिन सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमनाथ मंदिर में स्थापित स्फटिक ज्योतिलिंग का दिव्य दर्शन किया। यहां देश विदेश से पहुंचे संत महात्मा व श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए तथा लोगों के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था भी की गई थी।
लोकार्पण समारोह में महंत प्रेमानंद महराज, केंद्रीय मंत्री रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, यूपी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सांसद मनोज तिवारी, छेदी पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, आलोक सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पवन सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, प्रमीला सिंह, मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, समाजसेवी रवीरंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, नवीन कुमार सिंह, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन सिन्हा, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता, ब्रिलियंट कोचिंग पटना के डायरेक्टर अजय कुमार पिंटू, पूर्व जिला पार्षद रविशंकर सिंह, रोहित सिंह चौहान, उपेंद्र सिंह, जन्मेजय सिंह सहित अन्य संत महात्मा व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।