तिलौथू। रोहतास जिले के तिलौथू गांव में स्थित श्री इच्छापूर्ति साईं मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस की तैयारी जोरशोर से चल रही है। मंदिर प्रबंधन इस कार्य में पूरे मनोयोग से जुटा हुआ है। 19 नवंबर को मंदिर का पांचवां स्थापना दिवस बेहद धूमधाम से मनाने का निर्णय मंदिर प्रबंधन ने लिया है। मन्दिर प्रबंधकारिणी समिति के मुख्य सदस्य विभूति मोहन मिश्र ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना के कारण बाबा का यह बेहद धार्मिक कार्यक्रम बहुत धूमधाम से नहीं किया जा सका था। मगर इस वर्ष इस कमी को दूर करने का निर्णय मंदिर व्यवस्थापन की ओर से लिया गया है। इसको लेकर तिलौथू और उसके आसपास के गांवों में बेहद उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर 19 नवंबर को सबसे पहले सुबह 8 बजे जलभरी का कार्यक्रम होगा,जिसमें शामिल महिलाओं की टोली द्वारा बाबा के महाभिषेक के लिए सोन नदी से जल भरकर लाया जाएगा। उसके बाद सुबह 10 बजे बाबा का महाभिषेक और महापूजन का कार्यक्रम होगा। सुबह 11:30 बजे बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस पालकी शोभायात्रा की शुरुआत डेहरी ऑन सोन से राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह के हाथों होगी। दोपहर 12:30 बजे से बाबा के महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। मंदिर व्यवस्थापन को उम्मीद है कि बाबा के इस बेहद पावन कार्यक्रम में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में साईं भक्त मौजूद रहेंगे।
श्री मिश्र ने बताया कि मंदिर का निर्माण बाबा की समाधि के शताब्दी वर्ष 2018 में किया गया। मंदिर निर्माण की शुरुआत 7 फरवरी 2018 को हुई थी और 19 नवंबर 2018 को यह मंदिर बाबा के दर्शन के लिए खोल दिया गया। इस मंदिर के निर्माण का मुख्य श्रेय मूल रूप से तिलौथू गांव निवासी राजीव मिश्रा को जाता है,जो पिछले 24 वर्षों से मुंबई में कार्यरत हैं। इस मंदिर में बाबा की जो प्रतिमा विराजमान है,उसे पूरे विश्व में साईं बाबा के प्रतिरूप समझे जानेवाले वाले मुंबई के श्री साईं नारायण बाबा ने अपने हाथों से भेंट की है.