
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतो में प्रखंड के पदाधिकारीगणों द्वारा विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकानों, नली गली योजना के साथ नल-जल योजना की जांच की गई। जांच के क्रम में कई जगह नल जल बंद मिला।जहां प्रखंड पंचायत राजपदाधिकारी ने समहुती ,अंचल राजस्व अधिकारी दिव्या कुमारी ने करंज, बाल बिकास पदाधिकारी ने चिल्हरूआ, कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिह ने अकोढ़ा, कृषि समन्वयक निरंजन कुमार ने तेनुअज, नंद कुमार भट्ट ने महरोड़, सतेन्द्र सिह ने राजपुर व शशिकांत दुबे ने
हरिवंशपुर पंचायत की जांच की। अकोढ़ा पंचायत की धवनिया गांव में जांच में पहुंचे कृषि समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि दो स्थापित नलजल है जो कि योजना बंद पाया
गया। ग्रामीणो ने बताया कि एक चालू ही नही हुआ है ओर दुसरा एक साल से बंद है। वही तेनुअज पंचायत के पिपरी गांव के वार्ड नं 3 का नलजल भी बंद मिला। इसके अलावा अन्य पंचायतो में भी नल जल की कमोबेश यही स्थिति की देखी गई।