चेनारी (रोहतास) जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के क्रम में गुप्त सुचना के आधार पर विभिन्न जगहों से शराब सेवन करने के आरोप में चार शराबी को गिरफ्तार किया गया है। (1) शंभू कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय सिगासन राम (2) मुन्ना प्रसाद पिता स्वर्गीय गंगा चंद्रवंशी दोनों ग्राम चेनारी, (3) बृजकिशोर शाह पिता राजेंद्र शाह (4) रविंद्र कुमार पिता दिनेश राम, दोनों ग्राम मल्हीपुर, सभी थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चार लोगों का पुलिस द्वारा सीएचसी चेनारी में मेडिकल जांच कराये जाने पर यहाँ के चिकित्सक द्वारा अल्कोहल की किये जाने पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए सभी गिरफ्तार चार शराबियों को व्यवहार न्यायालय सासाराम पेशी के लिए भेज दिया गया। उक्त जानकारी चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी।