
आज दिनांक 8 दिसंबर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषचार्य
मेष-आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा
उपाय –पीला रंग शुभ है
वृष -व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा उपाय- आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
मिथुन –ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जो आप सोचे भी नहीं होंगे आप के
उपाय –आपके लिए भूरा रंग शुभ है
कर्क –किसी करीबी दोस्त से मदद मिल सकता है उपाय -ग्रे रंग शुभ है
सिंह –आप अपने छुपी खासियत को इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएं उपाय -आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
कन्या –आपका वक्त हंसी खुशी और सुकून भरा रहेगा
उपाय- आसमानी रंग शुभ है
तुला –और शहजादा आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है
उपाय –आपके लिए संतरी रंग शुभ है
वृश्चिक –आप किसी संत से दिव्य ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं
उपाय- आपके लिए हरा रंग शुभ है
धनु –अपने काम में ऐसे लोगों को मदद लें जिसकी सोच आप से मेल खाती हो
उपाय –आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मकर –व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए यात्रा फलदाई साबित होगी आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
कुंभ आप अपने पसंदीदा कार्यों को कर पाने में कामयाब होंगे उपाय -आपके लिए केसरी रंग शुभ है
मीन –आपको काफी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है
उपाय –आपके लिए नीला रंग शुभ है