
आज दिनांक 20:12 2022 का राशिफल
मेष –आपने कार्यों को करने के लिए उत्सुक होंगे आपके लिए नीला रंग शुभ है
वृष –अपने दोस्तों से नोकझोंक हो सकती है आपके लिए पीला रंग शुभ है
मिथुन –आज के दिन अपने व्यवहार में विवेक शीलता लानी होगी आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
कर्क –आज वाद विवाद से बचने की जरूरत है आपके लिए भूरा रंग शुभ है
सिंह –व्यापार के क्षेत्र में बहुत बड़ा लाभ आज होने वाला है आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
कन्या –आपके किसी परिवार को बाहर जाना पड़ सकता है आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
तुला –किसी से पुराना विवाद चल रहा है तो आज सुलझा हुआ नजर आ रहा है आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
वृश्चिक –आज के दिन आपके लिए चिंताजनक रहने वाला है आपके लिए संतरी रंग शुभ है
धनु –सभी कार्य सिद्ध होंगे शुभ संकेत मिला है आपके लिए हरा रंग शुभ है
मकर –आप आज कुछ स्पेशल करने का प्रयास कर सकते हैं आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
कुंभ –किसी के प्रति कलुषित भावना न रखें खुलकर बात करें आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
मीन-पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई में मन आज नहीं लगेगा आप लोग के लिए केसरी रंग शुभ है