डेहरी/रोहतास
स्थानीय कटार प्राथमिक विद्यालय में डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्यशी सह जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश महासचिव द्वारा कल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा !! शिविर के आयोजन के पूर्व अपने निजी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए समीर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था एवं प्राइवेट अस्पतालों के ज्यादा खर्चो के कारण गरीब परिवार के लोग स्वास्थ्य जांच का लाभ नही उठा पा रहे !! समीर ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर कोई वे पहली बार नही आयोजित कर रहे, ऐसे कई स्वास्थ्य जांच शिविर वे इससे पहले भी डेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए आयोजित करवा चुके हैं, बीते दिनों कोरोना महामारी के कारण सरकारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी !! समीर ने कहा कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर वे डेहरी विधानसभा क्षेत्र में हर पंद्रह दिनों के अंतराल पर आयोजित करते रहेंगें !! स्वास्थ्य जांच शिविर के दरम्यान समीर ने बताया कि वे राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलवाने में गरीब परिवार के लोगो की मदद करेंगें !!
ज्ञात हो कि पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर नित्य अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों से जनता के बीच चर्चित रहते हैं, चाहे दिव्यांगजनो को ट्राइसाइकिल या व्हीलचेयर दिलवाना हो या किसी भी तरह के कार्य हो समीर का नाम मदद करने वालो में सबसे पहले आता है !! डेहरी शहर के विकास व सौंदर्यीकरण में भी समीर ने कई अतुलनीय कार्य किए हैं जिसका पूरा डेहरी विधानसभा क्षेत्र मुरीद है !! बैठक में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० कुमार रोहित, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० मधुलता, जेनरल फिजिसियन डॉ० धनंजय शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ० पंकज सिंह, जीनियस कोचिंग सेंटर के चेयरमैन छठु यादव, कुंदन खान, धीरेन्द्र रविदास, सैफुल हक, परमेन्द्र सिंह, नीलकमल पांडेय, सुकेश गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे !!