आज दिनांक 26 मार्च 2022 राशिफल
पंडित सुरेश कुमार शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष –आज के दिन परिवार की दृष्टि से उत्तम रहेगा आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
वृष –प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपका बॉस आज प्रसन्न हो सकते हैं आप ले संतरी रंग शुभ है
मिथुन –आज आपको नए ऑफर मिल सकते हैं आपके लिए हरा रंग शुभ है
कर्क –आज के दिन आप पढ़ने का पैटर्न बदलने की आवश्यकता है आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
सिंह –आज संगीत कला या रचनात्मक क्षेत्र में काम कर सकते हैं आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
कन्या –नौकरी कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा आपके लिए केसरी रंग शुभ है
तुला –आर्थिक दृष्टिकोण से खर्चों में बढ़ोतरी होगी आपके लिए नीला रंग शुभ है
वृश्चिक –किसी के साथ पहले से लाई है तो आज समझौता हो जाएगा आपके लिए पीला रंग शुभ है
धनु –परिवार के सदस्यों का आपके प्रति प्रेम और बढ़ेगा आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
मकर –अनायास बोलने से बचें झगड़ा हो सकता है आपके लिए भूरा रंग शुभ है
कुंभ –आज के दिन मानसिक रूप से तनाव की संभावना हो सकती है आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
मीन- रिश्तो में दरार पड़ सकती है पहले से सतर्क रहें आपके लिए मेहरून रंग शुभ है