
रोहतास जिले के बंजारी स्थित कल्याणपुर सूर्य मंदिर भव्य महाआरती का आयोदन होता है. रविवार को इस महाआरती में बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. पुजारी दीपक मिश्रा ने बताया कि पूरे साल लोग इस महाआरती में जुटते हैं. बिहार के अलावा झारखंड औऱ यूपी के भक्त सूर्य भगवान की पुजा करने पहुंचते हैं.