डिजिटल टीम, पटना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रान्त के 64 प्रांत अधिवेशन 5 से 8 जनवरी छपरा में सम्पन्न हुया।जिसमे बिहार के कोने कोने से छात्र-छात्रा प्रतिनिधियो ने भाग लिया।जिसमे उद्धघाटन कर्ता के रूप में पटना आईआईटी के निर्देशक टी .न सिंह मुख्य अतिथि के रूप दंगल गर्ल बबिता फगोट विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री यगावल्क्य शुक्ल जी और प्रो मिलिंद मराठे तथा प्रदेश अध्यक्ष ममता कुमारी और प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने मुख्य रूप से शामिल हुए। बिहार प्रदेश के इस अधिवेशन में पूरे एक साल के कार्यक्रम का समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रम और और बिहार स्तर पर 5 प्रस्ताव भी पारित किया गया।
प्रदेश कार्यकारी परिषद के नई घोषणा हुए ।जिसमे रोहतास+कैमूरविभाग प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह सिंह,जिला प्रमुख प्रो आनद कुमार त्रिपाठी, जिला संयोजक सुरज सिंह तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रियंका कुमारी, डॉ राम प्रकाश शर्मा,नीतीश कुमार,अंकित पांडेय, सूरज सोनी, अरुण कुमार,को दायित्व दिया गया।
जिला संयोजक सुरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद रोहतास जिला इकाई के द्वारा जिस तरह से पिछले साल अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से संगठन का विस्तार करते हुए जिला में एक अनोखा कृतिमान स्थापित किया ।छात्र हित मे अनेको आंदोलन तथा ज्ञापन के माध्यम से छात्रो के समस्याओं के समाधान किया गया।आज समाज मे अगर किसी भी तरह का कोई समस्या का समाधान करने वाला अगर कोई संगठन है तो विद्यार्थी परिषद के तरफ लोग टूक टुकी लगाए बैठे रहते है।