
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर मिली गुम नाबालिग किशोरी को परिजनों को सौंप दिया. आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक लड़की लावारिस हालत में मिली. रिया कुमारी 11 साल की लड़की थी. उसने अपना पता कैमूर जिले के कुदरा का बताया. परिजनों के बताए नंबर पर संपर्क र इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर के रहने वाले लड़की के मामा शिवपूजन राम को सौंपा गया. परिजनों ने आरपीएफ के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की.