डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी की सामाजिक संस्थान अभिनव कला संगम का सामाजिक कुरितियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सचिव नंदन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आगामी कार्यक्रम में संस्थान के माध्यम से शकुंतलम नाट्य दल की “नशा मुक्त बिहार एवं पारिवारिक जीवन , सामाजिक जीवन में नशे से होने वाले बुरे परिणामों पर झांकी निकाली जाएगी। इसके लिए मध निषेध विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि अभिनल कला संगम सामाजिक बदलाव और रचानात्मक समाज के सृजन के लिए लगातार काम कर रही है.