
करगहर (रोहतास) स्थानीय बाजार राजद प्रखंड कार्यालय करगहर में शरद यादव सह युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष के मॉ के निधन पर संयुक्त रूप से राजद कार्यालय पर शुक्रवार के दिन शोक सभा मनाया गया। जिसके उपरांत 2 मिनट के लिए सभा को मौन रखा गया जिसमें जिला महासचिव मनोज यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जय गोपाल यादव, राजद नेता रविंद्र यादव, श्री निवास सिंह यादव, असलम अंसारी, काशीनाथ चौबे, धनजी यादव, मोहन पहलवान, गुपुत साह, विक्रमा पासवान, घमडी यादव, मंगल यादव, पप्पू सिंह सहित बहुत सारे लोग मौजूद थे