
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) शहर के विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आग से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित फायर ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग पर काबू पाने को लेकर शहर के डालमियानगर स्थित झोपड़ी मोहल्ला, पड़ाव मैदान डेहरी तथा बस स्टैंड जीटी रोड के पास अग्निशमन विभाग के द्वारा रविवार को नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करते हुए अगलगी से बचने के उपाय बताए गए। तथा लोगों को जागरूक करते हुए आग से बचाव को लेकर क्या-क्या किया जा सके इसको लेकर जागरूक के माध्यम से लोगों को समझाया गया तथा बताया गया कि भोजन बनाने के पूर्व सिलेंडर को अच्छी तरह से जांच कर ले, गैस की गंध आने पर तुरंत घर की खिड़की को खोल दें, भोजन पकाने के समय जुुट का बोरा, एक बाल्टी पानी, बालू तथा पानी किचन में जरूर रखें। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने आग पर काबू पाने के लिए कई तरीके बताएं तथा उपस्थित लोगों के बीच पंपलेट वितरित कर अगलगी से बचाव एवं सुरक्षित रहने के उपाय बताएगा गए। मौके पर अग्निशामक विभाग के अनिल कुमार तिवारी, सुनील कुमार, मोहित कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार के अलावे नुक्कड़ नाटक के कलाकार उपस्थित थे।