
बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय शहर बिक्रमगंज के आयांश आईटीआई के परिसर में शुक्रवार को टाटा मोटर्स गुजरात अहमदाबाद सानंद के द्वारा कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया । जिसमें 400 अभ्यर्थी उपस्थित हुए । मौके पर उक्त संस्थान के वरीय अधिकारी आकाश रंजन के द्वारा 400 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया । जिसमें 150 अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया गया । सभी सफल अभ्यर्थियों को 25 जनवरी 2023 को टाटा मोटर्स गुजरात में जोइनिंग कराया जाएगा । जिसकी जानकारी स्थानीय शहर के आयांश आईटीआई के डायरेक्टर आशुतोष रंजन ने दी । इस कार्यक्रम में उक्त संस्थान के मैनेजर मनोज सिंह , इंस्ट्रक्टर रंजीत सोनी , जितेंद्र सिंह, कुश कुमार और श्याम नारायण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।