
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के सेमरी गांव में माननीय न्यायालय के आदेश पर करगहर अंचलाधिकारी के द्वारा बिहार सरकार का जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद भी युवक ने उस जमीन पर अतिक्रमण किया अतिक्रमण कर रहे युवक का नाम भरत बैठा पिता बिकाऊ बैठा ग्राम सेमरी थाना करगहर जिला रोहतास बताया जाता है। जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया।जानकारी करगहर थाना अध्यक्ष रामविलास प्रसाद ने दी।