
चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
चेनारी (रोहतास) रोहतास जिला के चेनारी थाना अंतर्गत वसंत पंचमी के पर्व पर गुप्ताधाम पर लगने वाले मेले में दुकानदारों के द्वारा अपने सामान को लेकर गुप्ता धाम जाने के क्रम में रास्ते में गाय घाट के समीप खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पिकअप पर सवार सभी लोग समय रहते दूसरे साइड में कुद गये और पिकअप लगभग साठ- सतर फीट नीचे नदी में जा गिरी। बता दे कि वसंत पंचमी पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुप्ताधाम के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जाते है। उगहनी गांव निवासी गीता देवी ने बताया कि गुप्ता धाम वसंत पंचमी पर लगने वाले मेले में सामान लेकर पिकअप से जा रहे थे। इसी दौरान शाम के लगभग 5:30 पर गायधाट के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी के पीछे साइड में कुछ लोग बैठै थे जो नदी में गिरने से पहले सड़क के किनारे कुद गए। कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है।
इस घटना की सुचना मिलते ही चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंचे। इस घटना के सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया की घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई जिससे पता चला कि पिकअप काफी गहरे खाई में गिरा है जिसे रात्री में निकालना संभव नही है। पिकअप पर दुकानदारी करने वाला दुकानदार का समान लदा था।