
दिनारा (रोहतास) बिहार सरकार के तमाम दावे के वावजूद विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक दिवास्वप्न प्रतीत हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के समहुती पंचायत अंतर्गत तुर्की प्राथमिक विद्यालय गुरुवार को सुबह दस बजे तक बंद रहने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय के कमरों का ताला बंद तथा बच्चे प्रांगण में घूमते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल करने वाले वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष दीपू सिंह ने बताया कि अक्सर विद्यालय लेट से खुलता है तथा समय से पहले बंद हो जाता है। वायरल वीडियो के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि तुर्की प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसमें एक शिक्षक फिलहाल जातीय गणना में कार्य कर रहे हैं। जबकि प्रधान शिक्षक विद्यालय में है। प्रधान शिक्षक बृज किशोर सिंह से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!