
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल में शनिवार को हस्तकला प्रदर्शनी और फन फेट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डेहरी की एसडीएम मुख्य अतिथि चंद्रिमा अत्री, विशिष्ट अतिथि डॉ एसबी प्रसाद, महिला चिकित्सक रागिनी सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रोजेक्टस का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। इससे उन्हें प्रगति का अवसर मिलता है। उन्होंने एग्जिबिशन के दौरान प्रदर्शनी में भाग ले रहे बच्चों से जानकारी ली औऱ बेहतर करने का सुझाव भी दिया। विद्यालय प्रबंधन ने एसडीएम को स्केचिंग की तस्वीर और बुके देकर सम्मानित किया।
प्रदर्शनी में बच्चों के बनाई बुर्ज खलीफा, बनारस के घाट की पेंटिंग और इसरो का डिजाइन लोगों को आकर्षित करता रहा। इस दौरान लोगों की शिक्षिकाओं के लजीज व्यंजन के स्टॉल पर उमड़ी रही।
स्कूल की प्राचार्या अनुभा सिन्हा औऱ सचिव राजीव रंजन कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एसएन मिश्रा ने किया। मौके पर उप प्राचार्य डीके पाण्डेय, अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।