
बिक्रमगंज (रोहतास) काराकाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमौना के निज ग्राम समहूता में गोल्डेन इंटरप्राइजेज के बैनर तले काॅपी, कलम व पेंसिल उद्योग का उद्घाटन काराकाट विधायक अरुण सिंह ने फीता काटकर किया। उक्त दौरान उन्होंने कहा कि कॉपी, कलम और पेंसिल को लेकर जो भी उद्योग यहां लगाया गया है। उससे यहां के बेरोजगार लोगों को इस उद्योग से रोजगार मिलेगा। उन्होंने इस उद्योग के संचालक को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद व बधाई दिया। साथ ही युवकों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा। मौके पर काराकाट जिला पार्षद डॉक्टर रितेश सिंह, अमौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चिंटू सिंह, गोल्डेन इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर गोल्डु कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, रामचन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, दीपक कुमार, अभिमन्यु यादव सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।