
दावथ (रोहतास) प्रखंड के सहिनाव पंचायत के चतरा गांव में हो रहे पीसीसी कार्य में घोर अनियमितता देखा गया है। चतरा +2 विद्यालय से बक्सर कैनाल तक जाने वाली सड़क पर पंचायत द्वारा पीसीसी कार्य कराया जा रहा है। षष्ठम वित की राशि से कराये जा रहे पीसीसी कार्य का प्राक्कलित राशि 10 लाख है.उसमें मिट्टी डालकर लेबलिंग करना है। ईंट सोलिंग कर उसके उपर छः ईंच पीसीसी करना है। तकनिकी सहायक संजू कुमारी ने बताया कि पंचायत द्वारा षष्ठम वित की राशि से कार्य कराया जा रहा है.जिसका प्राक्कलित राशि 10 लाख रुपये है। जिसमें पीसीसी 1:2:3 के अनुपात के मिक्सचर से छः ईंच मोटा करना है।
कंकरीट (स्टोन चिप्स) तीन, बालू दो और सिमेंट एक के अनुपात में मिक्स कर पीसीसी करने का प्राक्कलन में प्रावधान है। कार्यकारी एजेंसी पंचायत सचिव प्रिंस कुमार है। ग्रामीण नंदजी राम, बीरबहादुर सिंह, राजेश कुमार, झंगा राम, पिस्तौल सिंह आदि ने बताया प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। स्थल पर पांच गिट्टी, पांच बालू और एक सिमेंट डालकर मात्र तीन ईंच मोटा ढलाई किया जा रहा है। पंचायत सचिव प्रिंस कुमार ने कहा कि मुखिया जी कार्य करा रहे हैं।वही इस सम्बंध में कुछ बता सकते हैं। बीपीआरओ काशीनाथ सिंह ने पुछने पर कहा की लिखकर दिजिए,तब कार्य की जानकारी दी जाएगी। मेरे जानकारी के अनुसार सभी कार्य प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है। बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी।