
करगहर (रोहतास) प्यार का परवान ऐसा चढ़ा की गिरफ्तार हुए प्रेमी कोछुड़ाने के लिए प्रेमिका करगहर थाना पहुंची। 9 माह पूर्व में राजेश माली नामक प्रेमी ने इस महिला को लेकर गायब हो गया था. भाई इंद्रजीत कुमार और प्रदीप कुमार तथा सभी घरवाले खोजते खोजते परेशान थे यही नहीं महिला के ससुराल वाले भी महिला की खोज मे काफी परेशान थे। उक्त महिला की 3 बच्चे भी हैं। लेकिन 15 अप्रैल 2022 से ही अपने प्रेमी राजेश माली के साथ गांव से भागकर बंगलुरु चली गई थी। प्रेमी राजेश माली अपने गांव इलाहाबाद घूमने आए थे करगहर पुलिस को भनक मिलते ही इलाहाबाद से उसे दबोच लिया इधर बंगलुरु में प्रेमिका को अपने प्रेमी राजेश माली की गिरफ्तारी कि भनक लगते ही छुड़ाने के लिए करगहर थाने पहुंची। उक्त महिला से पुलिस बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा. मामले की जानकारी करगहर थाना अध्यक्ष रामविलास प्रसाद ने दी।