
सासाराम (रोहतास) ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरीऑन सोन शाखा ने आज यूनियन कार्यालय में शाखा पदाधिकारी व शाखा पार्षद की महत्वपूर्ण बैठक में अपने संगठन का विस्तार करते हुए युवा ईकाई के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से प्रमोद यादव को चुन लिया। बैठक की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि यूनियन को और धारदार बनाने के लिए युवा और महिलाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा ईकाई के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से प्रमोद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर शम्भू शरण कुशवाहा, संयुक्त सचिव के पद पर पुरषोतम पासवान एवम हरेन्द्र कुमार को सहायक सचिव के पद पर चुना गया।चयन के बाद भी सभी पदाधिकारीयों को फूलों का माल पहनाकर का यूनियन के लोगों ने स्वागत किया एवं आशा व्यक्त किया कि इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी तथा रेलकर्मीयों के ओपन टू आल एवं पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन और तेज होगा। बैठक में सचिव एसपी सिंह, नवीन मिश्रा, दिनेश प्रसाद, राजेश कुमार, मुकेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद रंजन तिवारी, नीतू देवी, संजय कुमार, कौशल कुशवाहा, रामायण राय, रामाश्रय पासवान, रविरंजन सिंह, अमरेश यादव, अमरेन्द सिंह सहित बड़े संख्या में यूनियन के पदाधिकारी एव॔ रेलकर्मी शामिल थे।