
राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मृतक प्रोफ़ेसर दंपत्ति के मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी तथा उपस्थित छात्र छात्राएं भी शामिल हुए । प्राचार्य ने बताया कि स्वर्गीय प्रोफ़ेसर महेंद्र प्रसाद सिंह,प्रो पुष्पा सिंह तथा राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रोफेसर बलराम सिंह , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक समाज के आदर्श थे तथा उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन महाविद्यालय को सदैव प्राप्त होते रहता था। महाविद्यालय उनका ऋणी है। हम सभी मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यह हृदयविदारक घटना है। इस ह्रदयस्पर्शी दु:खद घटना से vशाहाबाद के लोग काफी मर्माहत हैं।