
बिक्रमगंज (रोहतास) भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट 2023 कल संसद में पेश किया ।जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अर्थशास्त्री प्रो डॉ मनीष रंजन ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक का स्वर्णिम बजट पेश हुआ है । ऐसा बजट ना भूतो न भविष्यति ना ऐसा बजट पेश हुआ है ना पेश होगा । एक भारतीय नारी ने भारतीय परिधान पहन कर देश का स्वर्णिम बजट पेश किया । जिसमें सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है । इस से देश के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे । डॉ रंजन ने कहा कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है । वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा । उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की । बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा । बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे । वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा।वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है । प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है । इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है । वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा । वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा । डॉ रंजन ने कहा कि जब दुनिया मुश्किलों से जूझ रही है तो भारत एक उज्ज्वल स्थान पर है । रेलवे के लिए 2,41,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । मैं पीएम मोदी और एफएम सीतारमण को धन्यवाद देता हूं ।