दिनारा (रोहतास) प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर राजद के नेताओं रामचरित मानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर की रामचरित मानस को लेकर की गई टिप्पणी का समर्थन किया है। मीडिया से बात करते हुए राजद नेता कन्हैया शर्मा, डॉ मुन्ना सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने शिक्षामंत्री पर संत जगतगुरु परमहंस आचार्य द्वारा धमकीपूर्ण बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश का शासन संविधान से चलता है।राजद नेता मुन्ना सिंह ने इस बयान को लेकर माननीय अपर न्यायिक दण्डाधिकारी1 न्यायालय बिक्रमगंज में एक परिवाद दायर किया है।राजद नेताओं ने कहा माननीय शिक्षा मंत्री की टिप्पणी से असहमत संत परमहंस आचार्य संत की मर्यादा से परे हटकर धमकीपूर्ण एवं हिंसा को प्रोत्साहित करने वाले बयान देकर संविधान के शासन की अवहेलना कर रहे हैं। राजद नेताओं ने इस प्रकार की बयानबाजी को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर विजेंद्र वार्ष्णेय, विश्वनाथ सिंह, त्रिभुवन पासवान एवं शम्भू चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।