
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के लोग बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से परेशान हैं। दूसरी ओर पाली रोड, स्टेशन रोड और रामा रानी चौक के पास गाड़ियों की बेतरतीब भीड़ परेशानी का कारण बन रही है। सामाजिक कार्यकर्ता विनय चंचल का मानना है कि शहर की समस्याओं के निपटारे के लिए जरूरी है कि नगर परिषद प्रशासन, पुलिस और अनमंडल प्रशासन के अधिकारी एक साथ आएं। जिससे शहर की सारी समस्या दूर होस सके। अतिक्रमण हटाने के लिए जरूरी है कि सभी व्यक्तिगत हित की जगह इसे साफ रखने और स्वच्छ रखने की पहल करें। डॉ नीलम का कहना है कि डेहरी जैसे सुंदर शहर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि एक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन हम सभी मिल कर करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फुटकर विक्रेता संघ के आजाद का यही मानना है। उन्होंने कहा कि बाजार के दुकानों को भेंडर जोन के माध्यम से एक जगह स्थापित किया जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता और आरजेडी नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि नागरिक, प्रशासन औऱ नगर परिषद को एक साथ इसके लिए साथ लाने की पहल की जाएगी।
जाम की समस्या है बरकरार
डेहरी के पाली रोड के समीप घंटों जाम की समस्या बनी रह रही है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस बल की नियुक्ति नाकाफी साबित हो रही है। यातायात की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस समस्या को दूर करने के लिए पहल की गई। जो नाकाफी साबित हुआ।
प्रशासनिक तौर पर महत्वपूर्ण है पूरा इलाका
प्रशासनिक तौर पर यह शहर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी का कार्यालय और निवास के अलावा रोहतास जिले का पुलिस मुख्यालय यह शहर है। बीएसएपी- 2 का कैम्पस इसी शहर में हैं। औद्योगित क्षेत्र डालमियानगर जिसे रेलवे ने खरीद लिया है। अपने समय की विरासत रहा है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता का कार्यालय भी है और पुराना एनिकट बांध यहीं है जो शाहाबाद और मगध क्षेत्र के किसानों के जीवन को बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हुआ था।