
सासाराम (रोहतास) शिरडी के श्री साई बाबा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को श्री साईबाबा रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जो सुबह 9:00 बजे संस्थान के कार्यालय रौजा रोड से प्रस्थान कर साईं मार्ग रौजा रोड, जी टी रोड, अड्डा रोड, दुर्गा मंदिर, करन सराय, शेरगंज, मदार दरवाजा, गांधी के नीम, धर्मशाला रोड, जी टी रोड, बौलिया, आलमगंज, नगर थाना, सोनापट्टी, नवरत्न बाजार, जानी बाजार, बस्ती मोड़, रामेश्वर साह के मिल, शिवघाट, रौजा रोड साईं मार्ग होते हुए साईं मंदिर पहुंचकर समापन हुआ। इस अवसर पर साईं बाबा के भक्तों द्वारा पूरे रास्ते में भजन कीर्तन एवं प्रसाद का वितरण किया गया। यह साईं बाबा यात्रा जिस रास्ते से भी गुजर रहा था। नगर वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा एवं फूल माला के साथ स्वागत किया गया। साईं बाबा के रथ यात्रा में लोगों को पूरे मार्ग में लोगो द्वारा स्वागत करते हुए भरपुर सहयोग भी किया गया। मौके पर साईं भक्तों में मुख्य रूप से मनोज सिन्हा, प्रमोद केसरी, मुकेश सोनी, गिरीश वर्मा, मनोज, ज्ञानू , अर्क, उत्तम, राहुल वर्मा, आशा वर्मा, सुनीता, बबीता, रेखा, लीलावती, सहित कई अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।